

*थाना तिघरा पुलिस ने चोरी के 06 दो पहिया वाहनों सहित एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार*
*ग्वालियर। 22.08.2022।* *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 22.08.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिघरा क्षेत्रान्तर्गत सीड़ना का पुरा में एक शातिर वाहन चोर, चोरी के वाहनों की डीलिंग करने वाला है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात श्री अभिनव चौकसे,भापुसे* को थाना तिघरा की पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त शातिर वाहन चोर की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देष किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी ग्वालियर श्री प्रमोद शाक्य* के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तिघरा उनि0 सुरेष सिंह कुषवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम को वाहन चोर की तस्दीक कर पकड़ने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सीड़ना का पुरा पर चैकिंग प्रारंभ की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकिल लिये दिखाई दिया। पुलिस चैकिंग को देखकर उक्त वाहन सवार द्वारा मोटर सायकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति से वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त वाहन चोरी का होना बताया। पकड़े गये वाहन चोर से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर उक्त वाहन ग्वालियर एवं मुरैना क्षेत्र से चोरी किये जाना बताया। पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर की निषादेही पर उसके पास से चोरी की *01 सुजूकी जिक्सर, 01 हीरो होण्डा, 01 स्प्लेण्डर प्लस, 01 पल्सर, 02 हीरो होण्डा मोटर सायकिल सहित कुल 06 मोटर सायकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये* बरामद किया जाकर विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोर को थाना तिघरा के अपराध क्रमांक 53/22, 76/21, 154/21 धारा 379 में गिरफ्तार किया जाकर उससे जिले में हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं एवं उसके फरार साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस शातिर वाहन चोर द्वारा चोरी के वाहनों को कहां-कहां पर ठिकाने लगाया जाता था।
*जप्त मशरूका-* 06 मोटर सायकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये।
*सराहनीय भूमिका-* उक्त शातिर वाहन चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी तिघरा उनि0 सुरेष सिंह कुषवाह, सउनि0 गौतम सेन, वीरेन्द्र तिवारी, प्रआर0 गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, संजीव सिंह, रवि गुर्जर, दीवान सिंह, रामलखन सिंह, अनूप शर्मा, किषन भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल