नाबालिग अपहृता को किराये के घर में छिपाकर रखने वाले आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। 26.08.2022। दिनांक 25.08.2022 को सागर पुलिस की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे से मुलाकात कर सागर जिले के जैसी नगर थाना क्षेत्र से अपहरण कर ग्वालियर लाई गई नाबालिग बालिका की सकुशल दस्तयाबी हेतु सहयोग चाहा गया। इस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व श्री राजेश डंडोतिया को थाना ठाठीपुर व क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम बनाकर अपहृता की पतारसी कर सकुशल दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठाठीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी व थाना क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम को सागर पुलिस टीम के साथ थाना जैसी नगर के अपराध क्रमांक 225/22 धारा 363 भादवि, पॉस्को एक्ट के प्रकरण में अपहरण कर लाई गई बालिका को दस्तयाब करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ठाठीपुर क्षेत्र स्थित तृप्ती नगर, नदी पार टाल स्थित आरोपी के किराये के घर से उक्त नाबालिग अपहृता को मुक्त कराया। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा उसे बहला फुसलाकर यहां लाया गया है। थाना ठाठीपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सागर पुलिस को सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 13.06.2022 को फरियादिया सपना लोधी निवासी ग्राम बेरखेडी गुसाई थाना जैसीनगर जिला सागर ने अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से थाना जैसी नगर में अप0क्र0 225/22 धारा 363 भादवि, पोस्को एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना सागर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि अपहृता को ग्वालियर जिले के थाना ठाठीपुर क्षेत्र में आरोपी द्वारा किराये के मकान में छिपा कर रखा गया है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त अपहृता नावालिग बालिका को सकुशल मुक्त कराने में थाना प्रभारी ठाठीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता एवं उनि. रजनी रधुवंशी, म.प्र.आर. अर्चना कंषाना, आर. रूपेश शर्मा, प्रदीप यादव, प्रमोद शर्मा, जिनेन्द्र गुर्जर, अवधेश कुमार तथा उनि. शशिकांत गुर्जर के नेतृत्व आई सागर पुलिस टीम सउनि. रामलखन पायक, लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल