इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

प्राइवेट कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर विराटनगर में हुई महिला की मौत को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में विराटनगर स्थित मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की उसके चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर से घटना के वास्तविक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चर्चा की एवं प्रशासन एवं शासन से मांग कि के मोहन चौहान के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
।इस दौरान रवि राय ,लालचंद भारती आनंद मीणा दानेश राठी मुकुल घुरैया एवं सभी कौंग्रेसी कार्यकर्ता मोजुद रहे
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल