मनीष ऋषीश्वर की रिपोर्ट
भिंड – जिले की अटेर विधानसभा में इन दिनों बाढ़ के हालात हैं चंबल नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और ऐसे में तमाम नेता मंत्री विधायक सांसद बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने पहुंच रहे हैं,इसी प्रकार से भिंड में सूबे के कई बड़े नेता पहुंचे हैं जिनमें कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,भिंड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया, हाल ही में बसपा से भाजपा में शामिल हुए भिंड विधायक संजीव सिंह जी,सिंधिया जी के चहेते प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे जी एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर समेत जिले के आला अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर हैं,
दरअसल बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला जहां उन्होंने कलेक्टर महोदय को बुलाते हुए कहा कागज पेन हाथ में लेकर हमारी नीतियों को नोट करें और उन्होंने कहा कि सबसे पहले पशुओं के लिए चारा और सभी रहवासियों के लिए खानपान की व्यवस्था होना चाहिए, बाढ़ आने के बाद से सभी हैंडपंप लगभग खराब हो चुके हैं उनको सही करवाया जाए ताकि जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यहां के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत जी भी यहां है जो इस प्रदेश के राजस्व मंत्री हैं उनको पूरी समस्या अवगत कराते हुए जनता के समूचे नुकसान का पूरा मूल्यांकन कर जल्दी से जल्दी भिजवाए ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके, उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में सरकार लोगों के साथ है यहां न कोई मंत्री है और ना कोई संतरी है यहां सभी जनता के सेवक हैं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश