शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का दिया आश्वासन
खंडवा। माली कुंआ स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर आमने-सामने कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे एवं जनपद अध्यक्ष छैगांव माखन महेंद्र सावनेर हाजिर हुए। उन्होंने यहां उपस्थित गणमान्यजनों के सवालों का सामना किया और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के शीघ्र ही विकास के लिए आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता एवं फिल्म गायिका, सिंगर मुंबई डॉ चंद्रकला सिंह की विशेष उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे एवं जनपद अध्यक्ष छैगांव माखन महेंद्र सावनेर मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का मंच सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से स्वागत किया गया। वही मंच अध्यक्ष श्री जैन द्वारा अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला भेटकर किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ ही छैगांव माखन में वर्षों से व्याप्त पेयजल समस्या, खालवा में व्याप्त कुपोषण, किसानों एवं महिला के उत्थान आदि सहित अनेक मुद्दों को सामने रखा गया, जिस पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के शीघ्र ही विकास के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमोद जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, स्नेहा कश्यप, अर्जुन बुंदेला, तिलोक चौधरी, सुरेंद्र गीते, नानक बजाज, नीलम बजाज, अनिता पिल्ले, रमाकांत पांडे, नारायण फरकले, एमएम कुरेशी, प्रियंक पाठक, निर्मल मंगवानी, मुरली कोडवानी, कमल नागपाल, केबी मंसारे आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सलोनी सेन एवं अन्त में आभार आनंद तोमर द्वारा व्यक्त किया गया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें