ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी

सागर।महिलाओं ने अभी से सामान खरीदना शुरू कर दिया है मार्केट में नए वस्त्र पूजन सामग्री आभूषणों की खरीदी शुरू हो चुकी है सनातन धर्म के इस पर्व पर सौभाग्य की कामना के लिए सुहागन महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं। इस व्रत पर निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव शंकर जी की पूजा अर्चना की जाती है ऐसा माना जाता है कि माता पार्वती ने शिव शंकर जी को पति के रूप में पाने के लिए भादो शुल्क पक्ष तृतीय को निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की तब से सुहागन महिलाएं तीज व्रत को करने लगी बाजारों में रौनक बढ़ गई। है। नए वस्त्र आभूषण पूजन की सामग्री खरीदी कर माताओ बहनो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं साथ ही हिंदू धर्म की परंपराओं से भरा हुआ है पंडित श्री शास्त्री जी ने की बताया तीज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार कर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं साथ ही में गणेश उत्सव की तैयारियां भी जोरों पर हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल