*घटना दिनांक से फरार दो लम्बित स्थाई वारंटियों को अलग अलग स्थान से किया गिरफ्तार*


पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.08.2022 को विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के दो अलग अलग प्रकरणों में फरार *दो स्थाई वारंटियों* जोकि अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरारी काट रहे थे जिन्हें दिनांक 26.08.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया है । मान. जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 1066/2015 धारा 294, 323, 506, 34 IPC के स्थाई वारंटी रमेश तंवर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अभयपुर को भवरगंज ब्यावरा से गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण क्रमांक 1289/2017 धारा 294, 323, 506 IPC के स्थाई वारंटी मोहम्मद आसिफ उर्फ मोहम्मद वासिम खान निवासी इस्लामपुरा थाना खुजनेर को पीपल चौराहा ब्यावरा से गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, प्रआर. 649 नरेंद्र सिंह परमार, प्रआर. 341 उमेश शर्मा, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आर. 190 विक्रम धाकड़, आर. 873 प्रधुम्न, आर. 1018 विक्रम भिलाला का विशेष योगदान रहा।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें