



श्रीमान
संपादक महोदय
राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर ग्वालियर के दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान समारोह
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के जन्मदिन का प्रतीक है।
राष्ट्रीय खेल दिवस विभिन्न देशों में राष्ट्रीय खेल टीमों और उन देशों की खेल परंपराओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न आयु वर्ग के लोग कबड्डी, मैराथन, बास्केटबॉल, हॉकी, क्रिकेट आदि खेलों में भाग लेते हैं
निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए चल रही पाठशाला में बच्चों एवं समाजसेवियों द्वारा ग्वालियर शहर से विभिन्न खेलों में अपना नाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक ऊंचा करने वाली हस्तियों मैं से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को विवेकानंद नीडम् स्थित आनंदालय में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि शहर की पूर्व महापौर एवं समाज सेविका श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष समाज सेविका श्रीमती शगुन वैश्य एवं आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीडीसीए के सचिव श्री संजय आहूजा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम पाठशाला की स्थापना एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना के बारे में पाठशाला के संरक्षक श्री ओपी दीक्षित जी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया बताया कि किस तरह हम लोग ग्वालियर शहर के दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए समाज के सभी प्रबुद्ध वर्गों से सहयोग एवं प्रोत्साहन देते हैं। क्योंकि बहुत सारे दिव्यांग खिलाड़ी बेरोजगार है उनके नियमित रोजगार ना होने के कारण खेलों की तैयारी में बहुत सारी बाधाएं आती हैं। समाज के सहयोग से उन्हें भाला, व्हीलचेयर, आर्म रेसलिंग टेबल इत्यादि सामान मुहैया करवाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीडीसीए ग्वालियर के सचिव श्री संजय आहूजा जी ने बताया कि बच्चों एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के लिए मैदान एवं सामग्री उपलब्ध करवाने की भरसक प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में श्री अवधेश गुप्ता जो कि ग्वालियर के चिकित्सा क्षेत्र के प्रख्यात व्यवसाई हैं उन्होंने आज टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की।, शहर के प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री संजय झांवर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। श्री मोहनलाल जी, श्री योगेश बिसारिया , श्रीकांत त्यागी, वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, श्री जावेद खान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं तकरीबन 180 बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सैनिक अधिकारी मनोज कुमार पांडे द्वारा किया गया। सम्मानित किए गए दिव्यांग खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान श्री कबीर भदोरिया , आर्म्रेसलिंग रजत पदक विजेता श्री अरविंद रजक ,अंतर्राष्ट्रीय अस्थि बाधित क्रिकेट कप्तान श्री सूरज मनकेले ,मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के संस्थापक कोषाध्यक्ष श्री जनडैल सिंह धाकड़ , पंजा कुश्ती के विश्व चैंपियन ,श्री मनीष मौर्य , दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ अन्य देशों का दौरा कर चुके श्री धर्मवीर पाल को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया
बच्चों को आकलन परीक्षण के पश्चात स्टेशनरी भी पुरस्कार में दी गई । शहर के व्यवसाई श्री अवधेश गुप्ता जी ने उपलब्ध करवाई।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ
सादर प्रकाश नार्थ
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें