
सेवा कार्य का बचपन से जज्बा और हर वर्ग के लिए हमेशा खड़े रहने वाले बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी अब बड़े पैमाने पर राजनीति में भी अपनी पैठ जमाने हुए नजर आ रहे हैं। यह इन्दौर राऊ विधानसभा के रहने वाले हैं। गांव से प्रदेश तक बड़े नेताओं के मुलाकात हैं। हाल ही में चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के साथ भी नजर आए।
मंत्री तुलसीराम सिलावट तो वही पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल वहीं
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतु पटवारी और के बहुत करीबी है और बागरी युवा शक्ति संगठन के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं। और छात्र-दलितों-आदिवासियों-किसानों-युवा के लिए संघर्ष करते हैं इन्होंने बहुत कम उम्र में राजनीति में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है।
वहीं आगे भी यह राजनीति में अपनी पहचान बनाएंगे। इसके साथ युवा शक्ति कि एक टीम है। जो समय समय पर इनके साथ खड़ी रहती है।और जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है यह श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज के प्रतिनिधि मंडल इन्दौर के पुर्व में प्रभारी भी रह चुके हैं और अब सामजिक संगठन बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष के पद पर हैं। और कपिलसिंह सोलंकी कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में भी बागरी समाज के प्रतिनिधि बहुत से विजय हुए हैं और अब बागरी समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में बागरी युवा को विधानसभा भेजने की तैयारी में है और विधानसभा चुनाव में भी विजय हासिल होगी । इनका कहना है कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल