नपा चुनाव में मेहनत करने वाले मनीष को मिला ईनाम, जिला कांग्रेस ने बनाया सचिव
भिण्ड- मेहगांव में हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के सपथ ग्रहण सम्मेलन में कांग्रेस के कार्यकर्ता मनीष शिवहरे की सम्पन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने जमकर तारीफ की और उसके कार्यों को सराहा, अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भरे मंच से तारीफ की । तो जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने मंच से ही मनीष शिवहरे को उनके अच्छे कार्य के लिए जिला कांग्रेस का सचिव बनाने की घोषणा की साथ ही नेताओ ने मनीष का शॉल पहनाकर सम्मान किया। मनीष ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं।का आभार व्यक्त किया। उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र