*क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे जी तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मध्यनजर तत्काल आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गी*
आपको ज्ञात हो कि सौसर के लोकप्रिय विधायक जो क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे सजग और तत्पर रहते है, विधायक जी ने प्रशासन की कोरोना के रोकथाम व्यवस्था पर कल प्रश्नचिन्ह लगाए थे। जिस पर आज सर्व सहमति बनी है, सभी राजनैतिक सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठनों ने बैठक में अपने अपने सुझाव रखे, तथा आज शाम 4 बजे कलेक्टर महोदय भी सौसर पहुँचे थे उन्होंने भी सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को तत्काल व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया, इस हेतु हम विधायक जी आपका आभार व्यक्त करते है कि, आपने आनन फ़ानन में जो क़दम उठाए वह सराहनीय है। विधायक जी द्वारा जनता से विनम्र अपील की गई कि, सभी लोग संक्रमण के प्रती सावधानी बरते, घबराएँ नहीं, प्रशासन और हम सब क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है
स्थानीय प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी शुरू हुआ है जिसकी ज़िम्मेदारी सौसर नायब तहसीलदार जी को दी गई है, उनके 7000532927 मोबाईल पर भी संपर्क किया जा सकता है,
अशोक सोनी की रिपोर्ट
*आदमी नहीं, उसका काम बोलता है।*
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी