*💥ब्रेकिंग न्यूज़💥*
*🔰अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन रोको-टोको को अभियान के तहत हर्रई में मास्क वितरण किया*
*✍️हरिओम नेमा पत्रकार.8989757918*
*🔰हर्रई— छिंदवाड़ा जिला की हर्रई तहसील में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वधान में कोविड-19 की रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत रोको टोको मास्क वितरण वाह नशा मुक्ति अभियान हेतु हर्रई बस स्टैंड थाना परिसर के सामने मेन रोड से आवागमन करने वाले आम नागरिकों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रेम शंकर सोनी विशेष अतिथि पुलिस थाना हर्रई केवलसिंह परते ने वास्तविक स्टॉप की उपस्थिति में,,, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे श्री रवि शंकर विश्वकर्मा अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष श्रीमती नीता साहु अध्यक्ष महिला श्री राजेंद्र साहु सचिव श्रीमती पुष्पा ठाकुर सचिव महिला दिलीप सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष श्री काशीराम डेहरिया संगठन मंत्री विनोद यादव महामंत्री श्री विष्णु पवार प्रचार प्रसार मंत्री डॉ विजय नामदेव उपाध्यक्ष श्री हरिओम नेमा मीडिया प्रभारी व सदस्य भोजनाथ मंडारे सतीश डागोरिया विश्वनाथ पांडे अमित पाठक मोनू रजक इत्यादि रोको टोको वितरण हुआ नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम में रहे उपस्थित,,,,,।*
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी