*🔹बटकाखापा क्षेत्र के ग्रामीण गांव अनकावाड़ी की सप्ताहिक बाजार स्थगित*
*✍️हरिओम नेमा पत्रकार*
*🔰बटकाखापा हर्रई —जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई ग्राफ को देखते हुए जिले में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा शनिवार रात्रि से लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है साथ ही जिले भर के सभी मेले वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध के साथ-साथ मेरा घर मेरी होली को अपने घरों में ही मनाने की अपील की गई वही बटकाखापा क्षेत्र के ग्रामीण गांव अनकावाड़ी की लगने वाली सप्ताहिक बाजार को भी प्रतिबंधित किया गया है भीड़ भाड़ ना हो लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें मास्क लगाएं जिसको लेकर जिसको लेकर जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके बटकाखापा थाना प्रभारी आर के नर्रे द्वारा ग्राम के समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा जा रहा है कि ग्राम में आज शनिवार को सप्ताहिक बाजार बंद रहेगा जो आगामी आदेश तक स्थगित है,,,,।*

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार