*🐲🦠कोरोना को हराना है👊👍*
*❇️कोरोना के विरुद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का जनजागरूकता अभियान*
*❇️गांव की दीवारों पर लिखें मनभावन स्लोगन*
*❇️आंगनवाड़ी सहायिकाओं का कोरोना वैक्सीन के लिए सर्वे अभियान*
*🌀जुन्नारदेव-*
प्रदेश सहित जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से ग्रामीण परिवेश के बचाव के लिए अब महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंध आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों एवं जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव परियोजना क्रमांक 1 में इन दिनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपने कार्यक्षेत्र में घर घर पहुंच कर उनकी दीवारों पर कोरोना से बचाव को प्रदर्शित करते मनभावन स्लोगन लिखती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर इस विभाग के कार्यकर्ता एवं सहायिकाये कोरोना के टीकाकरण अभियान को गति देने के पावन उद्देश्य से घर घर पहुंच कर सर्वे भी कर रही हैं। इस महत्वपूर्ण कार्य में विभाग की सुपरवाइजर का भी सक्रिय योगदान एवं मार्गदर्शन इन कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को अनवरत मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी *सुश्री प्रेरणा मर्सकोले* ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्रों में आगामी 31 मार्च 2021 तक बच्चों के नियमित आने पर रोक लगा दी गई है। अब इसी के चलते हमारे विभाग की आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं घर-घर पहुंचकर इन बच्चों के पोषण आहार को प्रदान कर रही हैं। इसके अतिरिक्त वह कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव से आम ग्रामीणजनों को सचेत करते हुए उससे बचाव के तरीके और कोरोना वैक्सीन का सर्वे कर उसके लाभ से ग्रामीण जनता को अवगत कराया जा रहा है। शासन की मंशा अनुसार अब हमारे विभाग का भी यह सर्वोच्च प्राथमिकता का लक्ष्य है कि हमारी परियोजना क्षेत्र को कोरोनामुक्त किया जाए। इस हेतु हम सब प्रतिबद्ध हैं। विभाग के द्वारा इसी तरह का यह अभिनव कार्यक्रम परियोजना क्रमांक 2 के परियोजना अधिकारी *प्रिंस साहू* एवं *भावना भगतकर* प्रभारी परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में भी चलाया जा रहा है।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी