राहुल राठोड़ रिपोर्टर



राजोद निप्र// ग्राम पंचायत निपावली में नायब तहसीलदार रवि शर्मा के नेतृत्व में कब्जा हटाने आज बुलडोजर का सहारा लिया गया। किलोली स्कूल परिसर के आसपास ग्रामीणों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कच्चा पक्का मकान व पशु के गोबर के ऊकेडे के निर्माण किया जा रहा था। ग्रामवासियों व पंचायत के संयुक्त आवेदन पर तहसीलदार रवि शर्मा ने कार्रवाई करते हुए आज बुलडोजर से अतिक्रमण पर बेदखली की कार्रवाई कर दी। नायब तहसीलदार ने बताया अभी तो यह एक कार्रवाई की शुरुआत है इसके पूर्व में भी गांव में अतिक्रमण के आवेदन रखे हुए हैं जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी गोचर की शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमण कर्ताओं पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बिगड़ रहा था गांव का माहौल
लगातार अतिक्रमण के चलते गांव का माहौल खराब हो रहा था। अतिक्रमणकर्ताओं को देख अन्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण करने का मनसा बना चुकेथे यदि इस तरह का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे सामूहिक रूप से शासकीय जमीन पर कब्जा करेंगे। इस विषय को लेकर पूर्व में भी सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष कई बार ग्राम में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी किंतु कार्यवाही नहीं होने पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गये गए थे। गोचर भूमि पर कच्चे पक्के मकान बनाए गये हैं वे जितने भी गोचर भूमि शासकीय भूमि को जल्द ही अतिक्रमण करता के कब्जे से मुक्त कराई जाएगी। नायब तहसीलदार ने कहा के बिना भेदभाव से अतिक्रमण हटा रहा हूं जितना भी अतिक्रमण है उसे पूर्ण रूप से हटाऊगा। फोटो कैप्शन अतिक्रमण हटाते हुए
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल