राहुल राठोड़ रिपोर्टर

सरदारपुर -मध्य प्रेस पुरानी पेंशन बहाली महा संघ भोपाल के आव्हान पर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर महो को मुख्य मंत्री महो के नाम ज्ञापन आज 30 अगस्त 22 को श्री दिलीप शर्मा प्रदेश सचिव एवं महिला जिला अध्यक्ष धार श्रीमतीं महजबी खान के द्वारा प्रेषित किया गया
ज्ञापन में शिक्षा ग्यारंटी शालाओ के गुरुजीयो उंनकी गुरुजी पद नियक्ति दिनांक से वरीयता प्रदान करने, 2006 में नियुक्त सविदा शिक्षको को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरीयता प्रदान करने, करोन्नति पर लगी रोक तत्काल वापस लेने, 1998 के राज्य शिक्षा सेवा वर्ग में सम्मलिय अध्यापकों को दूसरी करोन्नति प्रदान करना आदि सम्मलीत था ज्ञापन का वाचन दिलीप शर्मा ने किया आभार मेहजबी खान ने माना इस अवसर पर श्री नारायण चोधरी, प्रमोद पाठक ,राधेशयम पवार,इसरार कुरेशी श्री मोहन लाल प्रजापत, राजू पडियार, श्री सुरेंद्र सिह चौहान, श्रीमान नसीम असरार धारवी, गणपत गनपत खेलवाल,प्रकाश मेहता,नोडिराम जाट रामचन्द्र खदेड़ा,श्रीमतीं साधना शर्मा,श्रीमतीं जीनत शेख, श्रीमती मनीषा चौहान आदि उपस्थि थे ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल