श्री राम अयोध्या धाम निकले स्वराज एवं परिवहन मंत्री। ब्यूरो चीप भुजबल जोगी सागर। अयोध्या में बनाया जा रहा है राम मंदिर मैं लगेगी सुर्खी क्षेत्र की दानराशि और 3 शिला समारोह कल करेंगे समर्पित। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बनाए जा रहा अयोध्या में श्री राम मंदिर आधारशिला रखने के साथ ही देश में लोगों ने उस दिन दीप जलाकर दिवाली की तरह जश्न मनाया था तभी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम नाम की अखंड जगाने का बीड़ा उठाते हुए स्वराज एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी की विधानसभा क्षेत्र में रामशिला यात्रा निकाली थी सुरखी की विधानसभा क्षेत्र से भी जनता ने बढ़ चढ़कर मंदिर के लिए अपना योगदान दिया यह बात राज स्वराज एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने रामशिला को लेकर सागर पत्रकार वार्ता में कही सुर्खी क्षेत्र वासियों ने राम शिला का घर घर से पूजन किया था क्षेत्र वासियों की ओर से राम मंदिर दान राशि प्रभु भगवान श्री राम के चरणों में पहुंचाए जाएगी। 5 बसों से 400 के लगभग लोग रवाना हुए अयोध्या के लिए। सौंपेंगे चांदी की 3 शिला बुधवार को राम मंदिर अयोध्या के लिए पांच एसी बसें सुरखी की विधानसभा क्षेत्र के 400 श्रद्धालुओं लेकर रवाना हुई मकरोनिया तक डीजे एवं गाजे बाजे के साथ रवाना हुई पत्रकारिता में विधायक सागर शैलेंद्र जैन जिला पंचायत सागर अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया अध्यक्ष प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले अध्यक्ष सविता राजपूत एवं नेवी जैन सुखदेव जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल आदि शामिल हुऐ
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल