*फूफ पुलिस ने कि अवैध हथियारौं के विरुद्ध कार्रवाई*
भिंड -फूप श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा मेले व त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गुंडे बदमाशों अवैध हथियार अवैध शराब तस्करी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश वैश के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फूप प्रमोद साहू की टीम द्वारा दिनांक 31/08/ 2022 को रात्रि में मुखबरी सूचना के आधार पर बांके बिहारी गार्डन कस्बा फूप में आरोपी अनूप सिंह राजावत पुत्र बड़े लाल राजावत निवासी फूप का एक 315 बोर का कट्टा एक 12 बोर की अदियां एवं पांच जिंदा 315 बोर के कारतूस लेकर बर्थडे पार्टी में धमक जमाने के उद्देश्य आया था जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त सामान जब किया गया एवं उक्त अवैध हथियार की खरीद व बिक्री की जानकारी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है
*सराहनीय कार्य* थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद साहू सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण दोहरे आरक्षक अनिल जाट आरक्षक हस्त कुमार आरक्षक पंकज चौहान आरक्षक भैरव शंकर आरक्षक अक्षय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त