ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर



फव्वारा चौक मुलताई एक गरीब व्यक्ति अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सेब केले की दुकान लगाता है उस पर मुलताई नगर पालिका प्रशासन को आपत्ति होती है और वह दल बल के साथ उसकी दुकान उठाने के लिए कहते है और दुकान हटाई जाती है लेकिन थोड़ी ही देर बाद वहां पर कार, मैजिक गाड़ी आकर खड़ी हो जाती है जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है क्या एक गरीब की दुकान फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी करने के लिए हटाई एक गरीब परिवार अपना भरण पोषण के लिए दुकान लगा रहे है तो अतिक्रमण हो रहा है नगर में और भी ऐसी जगह है जहां बहुत सकरी रोड है वह अतिक्रमण नहीं हो रहा क्या सिर्फ एक दुकान को टारगेट किया गया और सिर्फ उस व्यक्ति की ही दुकान हटाई गई है बैतूल रोड से लेकर नागपुर नाका सभी जगह
अतिक्रमण है सभी जगह का अतिक्रमण हटना चाहिए और जो गाड़ी रोड पर खड़ी हो उस पर चालान कारवाही होनी चाहिए।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र