मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
*मानव सेवा का सशक्त माध्यम हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर*
*स्व. भूपेंद्र सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर, जिला पंचायत अध्यक्ष धाकड़ पहुंचे*
गुना। स्वास्थ्य से बड़ी कोई सम्पत्ति नहीं है। आर्थिक रूप से लोगों की मदद करना, उन्हें सहायता उपलब्ध कराना सेवा की श्रेणी में आते हैं, परंतु स्वास्थ्य सेवा मानव सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है।
यह बात गुना जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने सोमवार को आरोन कस्बे की श्रीराम रघुवंशी धर्मशाला में स्व. भूपेंद्र सिंह रघुवंशी गेहूंखेड़ा स्मृति मंच द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कही। शिविर के नेत्र, चर्म, नाक-कान-गला, महिला-बच्चों से संबंधित रोग, श्वास से संबंधित रोग आदि सहित विभिन्न बीमारियों का निशुल्क परीक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह दिखा। शिविर के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे। शिविर में एलएन मेडीकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने भी मरीजों का परीक्षण किया। आरोन धाकड़ समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश