*मरीज बनकर पहुंचा था बदमाश,इंजेक्शन लगा रहे थे डॉक्टर तभी आ गए मरीज के साथी*
दतिया में एक डॉक्टर के पास मरीज उपचार करवाने पहुंचा था। डॉक्टर मरीज को इंजेक्शन लगाकर उपचार कर रहा था इतने में मरीज ने कट्टा निकाल लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को ही लूट लिया। पूरा मामला दतिया की ठंडी सड़क का है।
दतिया में ठंडी सड़क पर डॉक्टर दंपत्ति निवास करते हैं। डॉक्टर गुलशन और डॉक्टर कंचन अपने घर पर ही मरीजों का उपचार भी करते हैं। सोमवार की रात को एक मरीज अपना पेट दर्द का उपचार करवाने के लिए डॉक्टर दंपति के घर पर पहुंचा था। इस मरीज का उपचार करना ही डॉक्टर दंपत्ति को भारी साबित हो गया

डॉक्टर दंपति ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के वक्त उनके घर पर एक मरीज पेट दर्द का उपचार करवाने आया था उसके साथ उसका एक साथी मौजूद था। डॉक्टर दंपत्ति ने मरीज को इंजेक्शन लगाकर उसके पेट दर्द में राहत देने की कोशिश की तभी मरीज के 6 साथी डॉक्टर के घर में प्रवेश कर गए। कुल 8 बदमाशों ने डॉक्टर दंपति को पकड़ लिया।

डॉक्टर दंपत्ति ने बताया कि बदमाशों ने तुरंत अपने पास से कट्टे और चाकू निकाल लिए और डॉक्टर दंपति को धमकाते हुए उनके घर में लूटपाट शुरू कर दी। डॉक्टर दंपति ने बताया कि बदमाश उनके घर से 7 तोला सोना और ₹22000 नगदी लूटकर ले गए।
डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश जाते जाते हैं अपना एक चाकू घर के अंदर छोड़ गए और दो बाइक घर के बाहर छोड़ गए। लुटे हुए दंपत्ति ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी।
डॉक्टर दंपत्ति के घर में घुसकर लूट की इस वारदात की जानकारी जब एसपी अमन राठौर को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत एक एसआईटी का गठन कर दिया है। एसपी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
डॉक्टर दंपति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर में पहले भी दो बार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। साल 1992 में बदमाशों ने उनके घर में घुसकर लूट की थी इसके बाद साल 2005 में भी बदमाशों ने उनके घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। डॉक्टर दंपति घर में अकेले रहते हैं और इसी बात का फायदा बदमाश उठा लेते हैं
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त