ब्यूरो चीप भुजबल जोगी
*सोता मिला तो मर्डर बिना किसी हथियार वाले सीरियल किलर की तलाश में जुटे ढाई सौ पुलिसकर्मी*

सागर। सागर शहर में एक ऐसी दहशत फैली है कि कलेक्टर एस पी से लेकर सरकार भी हिल गई गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सागर एसपी तरुण नायक से बात की कि शहर के सभी स्थानों थानों से ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी अलर्ट पर रखा है इस घटना की वजह से सरफिरा किलर के निशाने है चौकीदार 4 दिन में तीन चौकीदारों का मर्डर कर चुका है जिसमें एक चौकीदार तीन-चार माह पुराना है मतलब है कि 4 मर्डर कर चुका है मौत करने का तरीका एक जैसा ही है रात में ड्यूटी के समय में सोते मिलता चौकीदार तो उसकी ही हत्या करता है इस घटना का एक सा छोटे फुटेज सामने आई है की सुगंधित भागता नजर आया है आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और सभी थानों की पुलिस स्पेशल टीम तैनात कर दी गई है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 टीमों का गठन किया है आरोपी का स्कैच सामने आने के बाद पुलिस के पास अलग-अलग जगह से सुगंधित की जानकारी मिल रही है इंदिरा नगर में देखने की बात सामने आई है पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है हत्यारा वारदातों को अंजाम देता है 12:00 बजे से 4:00 के बीच। पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है 10,-10 हजार रुपए इनाम रखा है किसी भी शासकीय प्राइवेट कार्यालय स्थान कॉलेज बैंक एटीएम क्रेशर स्कूल फैक्ट्री निर्माणाधीन मकान या भवन व्यापारिक स्थानों पर जो भी चौकीदार गार्ड नाइट ड्यूटी करता है खुले स्थानों पर रहते हैं उन्हें सागर पुलिस ने सूचित किया है कि ड्यूटी करते समय रात में ना सोए और किसी प्रकार के सुगंधित व्यक्ति नजर आने पर पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दें वारदात संबंध में मोबाइल नंबर 7587600051और 9479997610 पर सूचित कर सकते हैं एसपी तरुण नायक ने आरोपी की जानकारी देने और गिरफ्तार कराने वाले को 10 10 हजार रुपए कुल 30,000 इनाम घोषित किया है सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा
More Stories
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त
उड़ता राजोद.. नशाखोरी..अब ओर चिंताजनक..धनी- मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग के अधिकांश युवा नशें के जंजाल में फंसे अंकुश जरूरी
अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई जिसमे यूट्यूबरो की खेर नही