राजोद से राहुल राठौड़- होली की शाम को शितलामाता मंदिर साजोद पर चुल चले मन्नतधारी महिला, पुरूष हाथ में कलश एवं श्रीफल लेकर माता का जयकारा करते धधकते अंगारो पर चूल से गुजरे। मान्यता है कि चूल से गुजरने पर मन्नते पूरी हो जाती है। इसलिए संतान प्राप्ति, गृहशांति एवं परिवार की सुरक्षा के लिए लोग मिन्नते लेते है कोई तीन साल तो कोई 5 साल सतत चूल से गुजरने की मिन्नते लेते है और वे पूरी होने पर श्रद्धा के साथ होली की शाम चूल से गुजरते।
More Stories
युनानी चिकित्सक में PHD कर डा.सागर ने किया गांव का नाम रोशन*
दसई चौकी में लव जिहाद का मामला, आरोपी गिरफ्तार
डायानासौर राष्ट्रीय उद्यान का यूनेस्कों एवं लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा निरीक्षण किया गया*