विशाल भौरासे रिपोर्टर

बैतूल। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग ठेका श्रमिकों की बैठक सोमवार जिला चिकित्सालय में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले मुख्य रूप से उपस्तिथि हुए। इस दौरान आउटसोर्सिंग ठेका श्रमिक अध्यक्ष प्रकाश करोसिया, उपाध्यक्ष सुनील पाल, चिंटू पटेल, संगीता सोनकर ने आउटसोर्सिंग कर्मचरियों को माह की 1 तारीख को कलेक्टर दर से मानदेय देने, आवश्यक कार्य आ जाने पर छुट्टी का प्रावधान होने के साथ ही अन्य मांगों से प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले को अवगत कराया। इसके बाद भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले ने किसी भी कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने और मांगो के निराकरण के लिए संघर्ष करने की बात कही। बैठक का संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश मंसुरिया, जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे, बिजली कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष चन्द्रभान पंडाग्रे, बिजली साख समिति अध्यक्ष संतोष सिन्धे, शेलेन्द्र बिहारिया, अरुण बोरबन, मनोहर मालवी, चंचल पांसे, प्रकाश वंजारे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो