बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर






उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत कन्हरगांव में कई वर्षों से डोल ग्यारस को समिति द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है कोरोना काल में कुश्ती दंगल नहीं हो पाया था किंतु इस वर्ष फिर से समिति द्वारा कन्हरगांव बाजार चौक में कुश्ती दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले ही नहीं दूसरे जिले के पहलवानों ने भी इस दंगल में भाग लिया किंतु बारिश के कारण कार्यक्रम दंगल का देरी से प्रारंभ किया गया फिर भी, इस दंगल में 30 पहलवानों ने भाग लिया विजेता पहलवानों को 5100 से लेकर ₹500 तक की राशि समिति द्वारा सम्मान स्वरूप इनाम वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं कुंडाली क्षेत्र के जनपद सदस्य कुबेरसिंग सूर्यवंशी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष टांडेकर पूर्व सरपंच एवं एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंद्रलाल टांडेकर किसान मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू सहित कन्हगांव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सनोडिया पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया इस अवसर पर कुश्ती दंगल समिति के संयोजक सुभाष टांडेकर वरिष्ठ भाजपा नेता देवकरण सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत मानका देही खुर्द के सरपंच अनिल बंशकार जी, युवा नेता बलवीर चन्द्रवंशी गगन ठाकरे जी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कुश्ती दंगल संपन्न हुआ
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल