राहुल राठोड़ रिपोर्टर



राजोद// प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम राजोद मे डोल ग्यारस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सभी डोल अपने अपने देवालय से ढोल बाजे,डिजे के साथ गांधी चौक स्थित कचहरी चौक पहुंचे जहां पर सर्वप्रथम भगवान कृष्ण भगवान की ग्राम पंचायत के संरपच जितेन्द्र गामड़ द्वारा सभी के झूलों में विराजित भगवान की पुजा अर्चना करने के पश्चात पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने नृत्य करते हुए हरे कृष्ण हरे राम, नंद के आनंद भयो ,जय हो कन्हैया लाल की जयकारे लगाये । ग्रामीणों व भक्त जनों द्वारा भ्रमण पर निकले भगवान श्री कृष्ण के झूले की ग्रामीणों ने अपने अपने घर के सामने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की नगर भ्रमण के पश्चात भगवान कृष्ण के झूले को ग्राम कोटेश्वरी नदी पर भगवान को स्नान कराया गया। स्नान के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण की गई इसके पश्चात सभी डोल अपने अपने देवालय की और प्रस्थान किया।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल