ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति





बैतूल।ग्राम कुमारिया के शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्री के आस पास कूड़ा करकट से पनप रही मच्छरों के कारण स्कूली बच्चों को बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना ग्राम कुम्हारिया के ग्रामीणों की मनमानी के चलते स्कूल के बच्चो को बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है।वंही ग्राम सभा में सरपंच तुलसी राम पारधे व सचिव के संज्ञान में आवेदन के माध्यम से स्कूल स्टाफ इस विषय से अवगत करवा चुके है। वंही सरपंच तुलसी राम ने ग्रामीणों से निवेदन कर कहा है की शासकीय हाई स्कूल एवं आंगनवाडी के आसपास किस प्रकार कूड़ा करकट ना फेके एवं पशुओं का गोबर भी तत्काल स्कूल परिसर के आसपास से हटाने का आग्रह है नही हटाने पर पंचायत द्वरा संबंधित अधिकारी को इस समस्या से पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल