ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति





बैतूल।ग्राम कुमारिया के शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्री के आस पास कूड़ा करकट से पनप रही मच्छरों के कारण स्कूली बच्चों को बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना ग्राम कुम्हारिया के ग्रामीणों की मनमानी के चलते स्कूल के बच्चो को बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है।वंही ग्राम सभा में सरपंच तुलसी राम पारधे व सचिव के संज्ञान में आवेदन के माध्यम से स्कूल स्टाफ इस विषय से अवगत करवा चुके है। वंही सरपंच तुलसी राम ने ग्रामीणों से निवेदन कर कहा है की शासकीय हाई स्कूल एवं आंगनवाडी के आसपास किस प्रकार कूड़ा करकट ना फेके एवं पशुओं का गोबर भी तत्काल स्कूल परिसर के आसपास से हटाने का आग्रह है नही हटाने पर पंचायत द्वरा संबंधित अधिकारी को इस समस्या से पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ