सिंघाना में कपास खरीदा का शुभारंभ किया (ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा) आज ग्राम सिंघाना में सत्कार जिनिंग उद्योग पर विशेष पूजन कर शुभ मुहूर्त में कपास खरीदी का मुहूर्त किया गया। मुहूर्त में किसान अपनी उपज कपास लेकर पहुंचे जहां जिनिंग के विठ्ठल मामा व अनिल गोले ने किसानों का तिलक लगा कर स्वागत किया । किसानों को भरपूर भाव देते हुए खरीदी की आज मुहूर्त में किसान देवराम पाटीदार, राहुल जमादारी, सुरेश साद, व्यापारी वर्ग के लोग भी पहुंचे गणेश उत्सव के दरमियान आज शुभ मुहूर्त में कपास की खरीदी का शुभारंभ किया जिसमें 9171 रूपया प्रति क्विंटल के भाव रहे मुहूर्त में 35से 40 किविंटल की आवक रही । क्षेत्र में अच्छे कपास उम्मीद की जताई । सिघाना से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश