सिंघाना में कपास खरीदा का शुभारंभ किया (ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा) आज ग्राम सिंघाना में सत्कार जिनिंग उद्योग पर विशेष पूजन कर शुभ मुहूर्त में कपास खरीदी का मुहूर्त किया गया। मुहूर्त में किसान अपनी उपज कपास लेकर पहुंचे जहां जिनिंग के विठ्ठल मामा व अनिल गोले ने किसानों का तिलक लगा कर स्वागत किया । किसानों को भरपूर भाव देते हुए खरीदी की आज मुहूर्त में किसान देवराम पाटीदार, राहुल जमादारी, सुरेश साद, व्यापारी वर्ग के लोग भी पहुंचे गणेश उत्सव के दरमियान आज शुभ मुहूर्त में कपास की खरीदी का शुभारंभ किया जिसमें 9171 रूपया प्रति क्विंटल के भाव रहे मुहूर्त में 35से 40 किविंटल की आवक रही । क्षेत्र में अच्छे कपास उम्मीद की जताई । सिघाना से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल