राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद- राजोद थाना के ग्राम आनंद खेड़ी जगन्नाथ पिता केशुराम राम के घर से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद तीन आरोपी को पकड़ा 1 सितंबर 2022 को रात्रि में बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था जिसकी कीमत तकरीबन 800000 रूपए बताई गई थी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जब छानबीन शुरू की तो शातिर चोरों तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली क्षेत्र में हो रही है चोरी लूट डकैती की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित टीम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामसिंह मेढ़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कनेश द्वारा गठित टीम पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी अनुराग पिता कालूराम मकवाना निवासी मोतीपुरा थाना बदनावर सुरेश पिता छगन वसुनिया निवासी ग्राम गोंदी खेड़ा ठाकुर ,अभिषेक पिता रमेश डावर ,महेश पिता का नाम निवासी ग्राम पिटगारा ,भगवान सिंह सोलंकी निवासी पिटगारा जब थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी में सम्मिलित होने का जुर्म कबूला जिसके बाद भारतीय दंड संहिता के अपराध क्रमांक 321 बट 2022 धारा 379 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश,उप निरीक्षक गिरधार सिंह बघेल सहायक निरीक्षक, एएसआई टंडावी, नायक, माधव वसुनिया प्रधान आरक्षक मंगल सिंह मेड़ा, आरक्षक ईश्वर गरुड़ा, मोहित सेन, दीपक शर्मा , रोहित, भंवर एवं साइबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल