ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

दिनांक 19.08.2022 को फरियादि अभयजीत पिता कौशल प्रसाद पटेल ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं नागपुर की वीएनआरसी कंपनी ग्राम महुपानी में काम करता हूँ मेरे साथ गावं के ही विष्णु कुशवाह नीरज दाहिया एवं शहडोल का राकेश केवट भी कंपनी में फ्रोजन फूट कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस बनाने का काम ग्राम महपानी में कर रहे थे, दिनांक 18.08.2022 को रात्रि मे राकेश केवट वेयर हाउस के बाहर घूम रहा था, सुपरवाईजर विष्णु कुशवाह ने राकेश को वेयर हाउस से बाहर जाने के लिये मना करता था इसी बात को लेकर राकेश केवट ने वही पास में रखी लोहे की सब्बल से सुपरवाईजर विष्णु कुशवाह के साथ मारपीट किया जिससे उपचार के दौरान विष्णु प्रसाद की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली मे अप0क0 435 / 2022 धारा 302,323 भादवि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। आरोपी दीगर जिले का होकर घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश पतारसी हेतु सुश्री सिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक बैतूल, नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं सुश्री पल्लवी गौर के निर्देशन थाने से टीम गठित की गई तथा आरोपी को ईटारसी रेलवे स्टेशन से दिनांक 08.09.2022 को गिर कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपी की गिर0 में निरीक्षका तरन्नुम खान (थाना प्रभारी चिंचोली) उनि अवधेश तिवारी खुशहाल बोल, मुलायमसिंह, वीरेन्द्र तोमा, अजय अजनेरिया, आरक्षक विवेक मनी की विशेष भूमिका रही है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल