बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल की छात्राओं को नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गत दिवस मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति की जिला इकाई ने वाद विवाद काव्य पाठ एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था जिसमें जिले भर के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें गुरुकुल की कृति कुकरेजा प्रथम मुस्कान पाटिल द्वितीय , और आस्था नोतानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तीनों छात्राएं गुरुकुल की ही हैं और अलग अलग प्रतियोगिताओं में परचम लहराया है इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि कृति कुकरेजा ख़ुशी कुकरेजा की छोटी बहन है ख़ुशी ने 12 th में सर्वाधिक अंक लाकर पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से ऐसा अनेकों बार हो चुका है कि गुरुकुल के विद्यार्थी जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं पुरुस्कार इन्हें ही प्राप्त होता हैं छिंदवाड़ा खेल महोत्सव के दौरान आयोजन समिति ने जितनी भी प्रतियोगिता आयोजित की सभी की सभी प्रतियोगिता में गरुकुल के विद्यार्थियों ने जीत हासिल कर पूरे जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया थासम्भाग और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी यह चर्चा व्याप्त है । इसी कारण गुरुकुल में प्रतिवर्ष बच्चों के दाखिला हेतु भीड़ रहती हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली तीनों छात्राएं 10 th की हैप्रमाण पत्र पाने वाली छात्राओं को साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गुरकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े प्रबंधक सुशील सिंह परिहार छात्रावास प्रभारी विक्रम मगर महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , शकुंतला कराडे , आदि ने बधाई दीं
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी