इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़नगर तहसील के भाटपचलाना थाना क्षेत्र से 7000 रु, के साथ 7 सटोरियों को रंगे हाथ सट्टा करते गिरफ्तार किया है iPS अधिकारी विनोद कुमार मीणा को काफी समय से सूचना मिल रही थी भाट पचलाना में सट्टे का धंधा संचालित हो रहा है IPS मीणा की टीम की अहम भूमिका रही है बता दें कि लगातार भाटपचलाना थाना क्षेत्र सट्टे का गढ़ माना जाता है क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा की इस कार्यवाही को भाट पचलाना में बड़ी सफलता माना जा रहा है आपको बता दें भाटपचलाना थाना क्षेत्र काफी समय से सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा था
IPS विनोद कुमार मीना (क्राइम ब्रांच प्रभारी जिला उज्जैन)
IPS विनोद कुमार मीणा (क्राइम ब्रांच प्रभारी जिला उज्जैन)
उप निरी. संजय यादव
प्र. आर. रूपेश बिडवान
प्र.आर कुलदीप भारद्वाज
प्रधान आरक्षक कृपा शंकर जी
आर. कपिल राठौर
आर. अंकित सिंह चौहान
आर. बलराम सिंह गुर्जर
आरक्षक आरक्षक जितेंद्र पाटीदार
आरक्षक अनीस मंसूरी
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल