ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय-सीमा की बैठक में निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 17 सितंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर आम जनता की व्यापक एवं सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजित किए जाएंगे। शिविर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को षिविरों के आयोजन के संबंध में आवष्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों का आयोजन व्यवस्थित रूप से हाईजिन का विषेष ध्यान रखते हुए आयोजित करने को कहा। इन शिविर को कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकेगा। जिले में लगभग 800 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के अंर्तगत 17 सितंबर को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर महिला स्वंयसहायता समूहों द्वारा पौधारोपण, दिव्यांगजनों को कृत्रिमों को वितरण और हितग्राही मूलक योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी विकासखंडों में सर्वाधिक गठित करने के निर्देष दिए है। ऐसे हितग्राहियों के सूची तैयार करने जिन्हे प्रात्रता होने के बाद योजना का लाभ नहीं मिला है जिससे उन्हें 17 से 31 अक्टूबर तक शिविर लगाकर लाभान्वित किया जा सके।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी 35 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिले में शिविर दो बार लगाए जायेगे पहले षिविर में पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर उन्हें संबंधित योजना के लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाए और दूसरे षिविर में उन्हें वांच्छित प्रमाण-पत्र और हितलाभ प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए है कि सीएम हेल्प लाईन के तहत प्राप्त होने वाली षिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एल 1 स्तर पर ही षिकायतों का निराकरण हो।उन्होंने विभाग वार लंबित शिकायतों और निराकरण स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अधिकांश शिकायतें लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त न होने की होती है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश