अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी। कार्यक्रम अंतर्गत आर्ट्स एंड
मर्स कॉलेज के समस्त स्टाफ द्वारा , महिला बाल विकास ब्यूरो चीप भुजबल जोगी सागर
ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी



परियोजना सागर शहरी 02 अंतर्गत विठलनगर की दो आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 7 एवं क्र. 8 को 25000 रुपए के खिलोने एवं अन्य आवश्यक सामग्री जैसे पंखा टेबल कुर्सी चटाई आदि प्रदान की गयी। कार्यक्रम सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में विट्ठल नगर स्थित शारदा मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री देवेंद्र अहिरवार ,महिला बाल विकास विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी, महिला बाल विकास परियोजना सागर शहरी 1 एवं 2 से परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव ,परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक समस्त पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताएं सहायिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल