स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

*बार-बार की अतिक्रमण मुहिम से इनको होना पड़ता है परेशान*,
*पक्की दुकान या टीन सेट चबूतरा निर्माण कर देना चाहिए व्यवस्थित स्थान*
खिलचीपुर। वर्षों से वर्मा समाज के बस स्टैंड पर मोची दुकान लगाने वाले दुकानदारों को प्रशासन द्वारा बार – बार हटवा दिया जाता है लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा सब्जी बाजार वालों के लिए तो पक्का टिनसेट व चबूतरे बनाकर दे दिए गए लेकिन जो 45 वर्षों से भी अधिक समय से बस स्टैंड पर फुटपाथ पर बैठे वर्मा समाज के दुकानदारों भंवरलाल ,मांगीलाल , भंवरलाल, रामबाबू, राधेश्याम , भंवरलाल वर्मा ने बताया की नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई वही मोची दुकानदारों द्वारा नगर परिषद सहित जनप्रतिनिधियों से दुकानों की मांग कर चुके हे ,लेकिन अभी तक इन लोगों को दुकान आवंटित नहीं की गई और ना ही उनके लिए कोई चबूतरा टिनसेट बनाकर दिया गया है इस कारण दुकानदार आज भी खुले आसमान ने नीचे बस स्टैंड पर नालियों के किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगा कर अपना गुजारा कर घर चला रहे हैं। बारिश के समय बस स्टैंड पर 3 से 4 फीट तक पानी हो जाता है। जिसके कारण इनकी दुकानों में रखा सामान गीला होने से खराब हो जाता है। वही बस स्टेंड पर बैठे मोची दुकानदारो ने बताया कि हम कई वर्षों से बस स्टैंड पर ही बैठते हैं लेकिन जब भी अतिक्रमण मुहिम चलती है हमे हटा दिया जाता है हम कही इधर उधर फुटपाट पर बैठ जाते लेकिन नगर परिषद द्वारा पक्की दुकानें या चबूतरे बनवा कर नहीं दिए गए जब भी नगर परिषद द्वारा दुकानें बना दी जाती हे हमें न देकर नगर परिषद के कर्मचारीयों द्वारा नगर के व्यापारी को दुकाने बनने से पहले ही नीलामी कर दी जाती हे। वहीं अनुसूचित जाति आरक्षित दुकानें नगर पार्षद व नगर से बाहर ग्रामीण क्षेत्र व शहर के पैसे वाले लोगों को नगर परिषद द्वारा दे दी जाती है। यहां हम सालों से रह रहे हम को सूचना तक नहीं दी जाती है । जनप्रतिनिधि वोट के समय ही हम लोगों पास आकर वोट मांगने आते हैं इसके बाद ना तो कोई समस्या सुनने आता है और ना ही हमको सुरक्षित जगह पर दुकानें बनाकर दी जा रही है। यदि नगर परिषद प्रशासन द्वारा हमें अंबेडकर पार्क के सामने या पुरानी नगर पालिका के पास खाली पड़ी भूमि पर हमे दुकानें बना कर दी जाए तो हम सुरक्षित स्थान पर बैठ सकते है।
इनका कहना है
हांकर जोन बनाकर ऐसे दुकानदारों को व्यवस्थित जगह पर बैठाया जावेगा।
राम जानकी मालाकार
नगर परिषद अध्यक्ष खिलचीपुर।
इनका कहना है-
ऐसे फुटकर दुकानदारों को हांकर जोन बनाकर व्यवस्थित बैठाया जाएगा।
अवधेश सिंह सेंगर
सीएमओ नगर परिषद खिलचीपुर
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ