इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन:- म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के. वाणी साहब के निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र विकम नगर उज्जैन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में उपस्थित कृषकों को जनउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत के अंतर्गत फसल बीमा योजना संबंधी जानकारी प्रदान की। शाजापुर एवं उज्जैन जिले के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसान भाईयों को अपने क्षेत्र में आधुनिक कृषि तकनीक पद्धति के माध्यम से अधिक से अधिक फसल रोपित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वर्ष 1987 में स्थापित विधिक सेवा संस्थान के कार्य एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय सुप्रीम कोर्ट स्तर से लेकर तहसील स्तर तक कार्य करता है। यदि कोई ऐसा निर्धन, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति जिसके साथ कोई आपराध घटित हुआ है या उसे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह आपके संपर्क में हो तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेज देवें। उस व्यक्ति का आवेदन संबंधित विभाग में भेजकर विभागीय अधिकारी से संपर्क कर उसकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने कृषकों को देश के अन्नदाता कहते हुए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं ज्ञापित की। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, म0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, आपराधिक, सिविल, घरेलु हिंसा, मध्यस्थता, लोक अदालत, नालसा एवं सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.पी. शर्मा ने केंद्र में संचालित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षणार्थियों को विधिक सेवा संबंधी जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार संयुक्त निदेशक आशीष कनिष्क ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक तरीके से कृषि कर आय अर्जित करने के तरीके बताए साथ ही प्याज की विभिन्न किस्म एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. रुचिता कनोजिया, प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला उद्योग व्यापक केंद्र के मयंक डाबर, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी तुषार आंबरे, इंटर्न एवं विधि छात्र शिवाजय खलाटे तथा काफी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार द्वारा किया गया।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल