इऱफान अन्सारी रिपोर्टर

आज मध्य प्रदेश आल ऑउट सोर्स कर्मचारी संयुक्त संगठन के बैनर तले मध्य प्रदेश के समस्त विभाग के ऑउट सोर्स कर्मचारियों ने भोपाल स्थित चिनार पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश से ऑउट सोर्स ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर 21 हजार रुपए न्यूनतम वेतन किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया ।जैसे ही ऑउट सोर्स कर्मचारी विधान सभा के घेराव करने निकले तो पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त प्रदर्शनकारियों को चिनार पार्क के मुख्य गेट पर ही गिरफ्तार कर भोपाल की सीमा के बहार 20 किलोमीटर दूर अलग अलग बसों के माध्यम से अलग अलग स्थानों पर छोड़ा गया।
कर्मचारी सरकार के इस रवैए से नाराज हुए और अब प्रदेश भर में बड़ी तैयारी कर पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने का फेसला लिया।
कर्मचारियों का आरोप है की मौजूदा सरकार ऑउट सोर्स कर्मचारियों की मांगों के मुद्दे पर बात तक करने को तैयार नहीं है,ओर दिन प्रतिदिन कर्मचारियों के साथ शोषण बढ़ता जा रहा है। संगठन के सह संयोजक राहुल मालवीय द्वारा बताया गया की 8000 से 10000 के मामूली वेतन में महंगाई के इस दौर में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण नही कर पा रहे हैं और बच्चो को उचित शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं दे पा रहे हैं।जीवन यापन करना यातना से कम नहीं है।सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देकर न्यूनतम वेतन को रिवाइज कर न्यूनतम वेतन 21000 करे ।अन्यथा पूरे प्रदेश में ऑउट सोर्स कर्मचारियों के द्वारा प्रचंड आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल