Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

*कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन*

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल। देश में जहां लव जिहाद की बात हो रही है, वहीं बैतूल जिले में इन दिनों ‘लैंड जिहाद’ को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ है। विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिले में लैंड जिहाद के तहत जमीनों पर कब्जा हो रहा है और जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
जिला प्रशासन पर अतिक्रमण मुक्त ना कराने एवं पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में अतिक्रमण को लेकर जो मुहिम चलाई जा रही है, उसके तहत हटाए जाने वाले अतिक्रमण को बिना किसी भेदभाव के हटाया जाए।
–विशेष समुदाय के लोग कर रहे जमीनों पर कब्जा–
विहिप-बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख, विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे का कहना है कि जिले में लैंड जिहाद के तहत जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। इलाके में सुनियोजित साज़िश के तहत एक समुदाय विशेष के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और जिला प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसी को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अंदर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और अधिकारियों को आवेदन दिया।
–निजी भूमि पर मस्जिद बनाने का प्रयास–
ज्ञापन के माध्यम से प्रांत गोरक्षा प्रमुख, विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि चिचोली में कुम्हारी मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर मुस्लिम समुदाय द्वारा कुछ लोगों की निजी भूमि पर मस्जिद बनाने का प्रयास किया गया। लोगों के विरोध के बाद शासन ने कार्य रुकवा दिया। वहीं भौंरा में भी शासकीय भूमि पर कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं। जिले में ऐसे अनेक स्थान है जहां पर इस तरह के कृत्य कारित हो रहें हैं और जिले के बाहर से आए और स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा बेखौफ होकर अतिक्रमण किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने जिले के बाहर से आए लोगों की अपराध में संलिप्ता और लैंड जेहाद की निष्पक्ष, उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की है।
–कबाड़ की आड़ में गांजा, दारू, वेश्यावृति का हो रहा धंधा–
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बडोरा ओवर ब्रिज के बगल में शासकीय भूमि पर मजार का पक्का निर्माण किया जा रहा है। बडोरा ओवर ब्रिज के बगल में शासकीय भूमि पर जिले के बाहर परतवाड़ा आदि क्षेत्रों से आए संदिग्ध लोगों द्वारा चिकन, मटन आदि रोड किनारे दुकाने संचालित कर रहे हैं, जिससे आने जाने वाले महिलाएं, बच्चे, अध्ययनरत छात्राएं आदि को परेशानी होती है। साथ ही इसी स्थान पर महाराष्ट्र से आए ईस्माईल कबाड़े वाला कबाड़ के धंधे की आड़ में गांजा, कच्ची दारू, चोरी का माल, वेश्यावृति आदि अवैध कार्य कर रहा है। रेल्वे अंडर ब्रिज से माचना की ओर लगभग 50 दुकानों का निर्माण हो चुका है, जिसके सामने वह अपने ट्रक खड़े रखते हैं और अक्सर जाम लग जाता है। अचलपुर नाके करबला के पास शासकीय भूमि पर मदरसा संचालित किया जा रहा है। इसी स्थान पर बाहर से आए लोगों द्वारा अवैध गुमठिया और गैरेज बनाया जा चुका है। फोरलेन से 200 मीटर अतिक्रमण कर साकादेही में शासकीय भूमि पर मस्जिद बनाई जा चुकी है। इसके अलावा खेड़ला किला जो हमारी प्राचीन धरोहर है यहां गोंड राजा ईल के किले में मजार का निर्माण कर लिया है। अंडरब्रिज के उपर गांधी गृह निर्माण समिति मर्यादित को आंवटित जमीन के सामने अवैध रूप से जिले के बाहर से आए लोगों द्वारा दुकाने संचालित हैं।
–यह पदाधिकारी रहे मौजूद–
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रान्त सहधर्म प्रसार प्रमुख भूपेंद्र पवार, विभाग जिला मंत्री राजेश प्रजापति प्रजापति, विभाग सहमंत्री महेंद्र साहू, जिला संयोजक चंचल राजपूत, विभाग धर्म प्रसार प्रमुख रूपेश यादव, जिला सह सयोंजक दुर्गेश भारती, जिला सह मंत्री सुरेश रावत, जिला सहमंत्री विशाल भौरसे, जिला गो रक्षा प्रमुख राजू ठाकुर, जिला समरसता प्रमुख मधु देवहारे, जिला धर्म प्रसार सयोंजक कमलेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष अभिषेख वर्मा, ग्रामीण प्रखंड मंत्री धनराज बदोड़े, प्रखंड सयोंजक चंदन राजपूत, नगर मंत्री देवाआशीष साहू, विद्यार्थी प्रमुख साहिल पारधे, जिला सहबलोपासना प्रमुख बाबा अम्बुरे, जिला धर्म यात्रा प्रमुख, लोकेश तायवाड़े, जिला सयोंजक मुलताईं वतन मिश्रा, भवानी गावंडे, सन्नी गंगवानी, ओमप्रकाश हिरानी, राजकुमार वर्मा, अमित गावड़े, पिंटू तायवाड़े, निक्की राजपूत, वामनराव, घनश्याम बाथरी, राधेश्याम विश्वकर्मा, अमन देशमुख, रोहित पवार, अजय गीते, सचिन पाटिल, रवि मालवीय, शंकर, अन्नू प्रजापति, संतोष, नेहाल, मनोज, मोनू यादव, राहुल कवाड़े, हर्ष ठाकुर, सुखदेव, विशाल वर्मा, हेमराज साहू, पंकज बत्रा, आनंद बजाज, मनोज हिरानी, प्रशांत गुगनानी, सुदेश हिरानी, घनश्याम आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।