Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

*1* भारत में आज कोरोना के 93 हजार से ज्यादा नए केस, PM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक;डॉ. गुलेरिया ने कहा छोटे कंटेनमेंट जोन बनाना या उस इलाके में ‘मिनी लॉकडाउन’ लगाना बेहतर रहेगा
*2* कोरोना हुआ बेकाबू : 93 हजार से ज्यादा मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम मोदी की उच्च-स्तरीय बैठक जारी
*3* भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है
*4* छत्तीसगढ़: नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान 22 जवान हुए शहीद, आज मिले 17 शव, सर्च ऑपरेशन जारी
*5* गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के CM से की बात, CRPF महानिदेशक को राज्य जाने का दिया निर्देश
*6* तलाशी अभियान जारी है। दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है। हमारे जवानों ने अपनी जान गंवाई है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: सुकमा नक्सली हमले पर गुवाहाटी में अमित शाह
*7* छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या हो जाने से मुझे बहुत तकलीफ हुई है। शहीदों के परिवारों को मेरी संवेदना है, पूरा देश उनके दर्द में शामिल है हम इस बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
*8* जंगलों में आग लगी है। प्रदेश में 964 स्थानों पर आग लगी है। इसमें 4 लोगों और 7 घरेलू पशुओं की मौत हुई है। 2 लोग घायल हुए हैं। जलवायु परिवर्तन प्रदेश सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। मैं और मुख्यमंत्री निगरानी कर रहे हैं: हरक सिंह रावत
*9* उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत NDRF की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं: गृह मंत्री अमित शाह
*10* हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
*11* मोदी सरकार में, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​कानून के मुताबिक काम करती हैं। यूपीए के दौरान भ्रष्टाचार का सैलाब आया हुआ था, लेकिन किसी भी एजेंसी को जांच करने की अनुमति नहीं थी। कांग्रेस LDF की B- टीम है: तिरुवनंतपुरम में निर्मला सीतारमण
*12* थोड़ी देर में महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक, आंशिक लॉकडाउन पर फैसला संभव
*13* सरकार बिगड़ा हुआ घोड़ा, इसके नाक फोड़, खूंटे में बांधना एक साल का कोर्स है- महापंचायत में BJP सरकार पर गरजे राकेश टिकैत
*14* चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बीजेपी पर मतदान न करने देने के आरोपों को गलत बताया, आयोग ने कहा कि आपके आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।
*15* 2 मई को जब चुनाव परिणाम आएंगे और बंगाल में भाजपा सरकार बनने की घोषणा होते ही TMC के गुंडों की वही दुर्गति होगी जो उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के पहले गुंडागर्दी करने वालों की हो गई है: पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में योगी आदित्यनाथ
*16* ममता दीदी खुद हार स्वीकार कर चुकी हैं, नंदीग्राम में चुनाव के दिन वो एक ही बूथ पर दो घंटे बैठी रहीं। एक मुख्यमंत्री पद की दावेदार और मौजूदा मुख्यमंत्री एक बूथ पर दो घंटे बैठे इसका मतलब है उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली: हुगली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
*17* असम के BJP मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का अटपटा बयान,बोले- मास्क लगाने की जरूरत नहीं, कोरोना होगा तो हम बता देंगे, उन्होंने आगे कहा, ‘हमको इकॉनमी को भी रिवाइव करना है। मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है, सरमा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे
*18* खुशखबरी: अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, 5 अप्रैल से रेलवे शुरू करने जा रहा 71 अनारक्षित ट्रेनें,
*============================*