इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

“नशा शरीर को तो खत्म करता है साथ ही परिवार को भी तोड़ता है”
-जिला न्यायाधीश, अरविंद कुमार जैन
उज्जैन:- म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन आर.के. वाणी के निर्देशानुसार तथा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन द्वारा एल्कोहॉलिक एनॉनिमस आशा ग्रुप के समन्वय से इपीरियल होटल, इंदौर रोड उज्जैन में नशा उन्मूलन जागरुकता कार्यशाला एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में अरविंद कुमार जैन ने उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित कर अपने उद्बोधन में
कहा कि “नशा शरीर को तो खत्म करता ही है साथ ही परिवार को भी तोड़ता है नशा हर चीज का होता
है। हितग्राही जन को नशे की लत से दूर करने के लिए उज्जैन जिले में एल्कोहॉलिक संस्था पूर्ण निष्ठा से
कार्य कर रही है किंतु इससे बढ़कर जब आप अपनी इच्छाशक्ति, मनन शक्ति एवं स्वयं पर दृढ़ विश्वास करेंगे तो निश्चित ही नशे से हमेशा के लिए दूरी बना सकते हैं।” साथ ही उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, म०प्र० अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, जनउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत तथा राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। धार जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकतर अपराध नशे के परिणामस्वरूप उत्पन्न होते हैं। नशा करने वाला व्यक्ति यह सोचता है कि वह संसार का सबसे अच्छा कार्य
कर रहा है. किंतु अधिकतर एक्सीडेंट के मामले, मारपीट, घरेलु हिंसा छीना झपटी आदि अपराध नशे के
परिणामस्वरूप उत्पन्न होते हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने नालसा (नशा पीडितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन हेतु विधिक साक्षरता शिविर) के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशे ने आपको नहीं पकड़ा है बल्कि नशे को आपने पकड़ा है। आप चैर्य के साथ दृदशक्ति रखिए, नशा हमेशा के लिए छूट जाएगा। नशा यदि पढ़ाई का हो तो उसका परिणाम अव्वल होता है एवं नशा यदि काम का होता है तो उसका परिणाम उत्कृष्टता होता है, किंतु नशा यदि बीड़ी, सिगरेट, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का हो तो उसका परिणाम नुकसानदायक होता है। एल्कोहॉलिक एनॉनिमस आशा ग्रुप के चेयरमैन श्री धीरज आंजना द्वारा उपस्थित हितग्राही जनों को
नशामुक्ति के संबंध में जानकारी दी एवं प्रेरक प्रसंग सुनाकर नशाखोरी के विरुद्ध जागरुक किया। यदि किसी
नशा पीड़ित को नशा के लत से हमेशा के लिये छुटकारा पाना है तो आशा ग्रुप संस्था द्वारा जारी निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 7354062826 पर संपर्क कर लाभावित हो सकता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं समाजसेवी डॉ चिंतामण मालवीय, अग्निपथ समाचार पत्र के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल, एल्कोहॉलिक संस्था के सचिव प्रदीप कुमार शर्मा एवं भारी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डेलीगेट इंटर ग्रुप के श्री भरत शुक्ला ने किया
एवं आभार आशा ग्रुप के चेयरमैन धीरज आजना ने व्यक्त किया।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ