संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा



धार जिले के सिंघाना नगर में बालिका छात्रावास की 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षा की छात्राओं ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका हमसे झाड़ू पोछा बर्तन वगैरह सारा काम करवाती है। और हम मना करते हैं तो हमें होटल से बाहर निकालने की बात करती है। चाय नाश्ता खाना वगैरह भी ठीक से नहीं देते और हमसे खुद का रूम साफ सफाई करवाती है और हमसे अपना का खाना बनवाते हैं।
और हम लोगों से पैसे भी लिए 2000 दे चुके हैं। और 3000 के लिए बार-बार हम से मांगते हैं। और जल्द अधिकषिका को नहीं हटाया तो हम सारी छात्राएं हॉस्टल छोड़कर चली जाएंगी। रक्षाबंधन पर 8 दिन की और जन्माष्टमी पर 4 दिन की छुट्टी करके जबरन घर भेज दिया था। जिससे हमारी पढ़ाई का नुकसान हुआ। शासन द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा जाता है।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस अधिक्षिका का पत्रकारों के प्रवेश निषेध का सूचना पत्र काफी चर्चा में रहा है ।
सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ