पंकज दुबे रिपोर्टर

जिला अध्यक्ष अनुजाति मोर्चा श्रीमति ज्योति डेहरिया ने बताया की अनुजाति के लोगों के लिए रोजगार सृजन के अंतर्गत अनुजाति उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद से बैकयार्ड पोल्ट्री योजना 2021-22 के अंतर्गत चिह्नित हितग्राहियों के खाते में आज से राशी आना शुरू हो गई है ,इस योजना में पहले हितग्राहियों के खाते में 2200 रू आयेंगे जिससे सैड निमार्ण होगा और फिर चूज़े एवं अन्य सामग्री में सरकार 10,000 रू की सहायता करेगी इस योजना में ग्राम पं जमुनिया पठार के 39 हितग्राही,ग्राम भोकई के 26 हितग्राही एवं ग्राम तुमड़ी से 35 हितग्राही कुल परासिया विकास खंड से 100 हितग्राही इस योजना में चिह्नित हुए हैं माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अनुसूचित जाति के रोजगार सृजन में इस जनहितैषी सहयोग के लिए ज्योति डेहरिया ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल जी एवं जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी का धन्यवाद किया इसके साथ ही इस योजना में सहयोग करने वाले अनुजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोपाल डेहरिया, महामंत्री मुकेश सालवंशी एवं परासिया जनपद के पशुपालन विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित किया
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल