इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन शहर के बीच सौंदर्य वाला स्थान छत्री चौक है और यहां प्राचीन बने हुए गार्डन की खूबसूरती और भी चार 4,चाँद लगाती है , यह क्षेत्र व्यवसायिक दृस्टि और यहां स्थित प्रशिद्ध धार्मिक स्थान से भी महत्वपूर्ण है, दिन भर यहां गोपाल मंदिर क्षेत्र से लेकर छत्री चौक वाले क्षेत्र मे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ का एवं व्यवसायिक स्थान होने से व्यापारियों का दिनभर जमघट लगा रहता है, और धार्मिक नगरी होने से उज्जैन शहर मे त्योहारों के समय यहां पाव रखने की भी जगह नहीं रहती है….. उक्त स्थान पर गार्डन के समीप लगी हुई बीच सेंटर मे वर्षो पुरानी पब्लिक की सिक्योरिटी के लिए एक पुलिस चौकी है जो की क्षेत्र की सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफ़िक से लेकर क्षेत्रीय थाने के हर तरह के पुलिस अधिकारी बैठे रहते है एवं मौका विशेष पर वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी भी व्यवस्था के लिए यहां बैठते है… यहां पुलिस चौकी के समीप ही कुछ आने जाने वाले शहर के बाहर के श्रद्धालु एवं यात्रीगण भी सुस्ताने के लिए कुछ समय बैठ जाते है….. अताह यहां जनहित मे शहर के उक्त सौंदर्य वाले स्थान पर डस्टबिन ना होने के कारण उक्त स्थान पर आने जाने वाले लोगों द्वारा कही भी कचरा आदि सड़क किनारे फेंक दिया जाता है जो की जो उक्त स्थान के सौंदर्य खत्म करने के साथ मच्छर आदि पैदा करता है व एक गलत संदेश के साथ एक भद्दापन उजागर होता है….. अताह उक्त स्थान पर क्षेत्र की स्वछता के लिए नगरनिगम द्वारा जनहित मे साफ़-सफ़ाई की दृस्टि से डस्टबिन आवश्यक रूप से चौकी के समीप लगाया जाये ! सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता मुस्तफा ए पीठावाला!
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल