*कोशिश ग्रुप ने किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन*
विशाल भौरसे रिपोर्टर


बैतूल। सरकार की बाट जोहने से काम नहीं चलेगा। व्यवस्थाओं को ठीक और आदर्श बनाने के लिए नागरिकों को सक्रिय सहभागी होना होगा तभी समग्र विकास हो सकता है और ग्राम आदर्श बन सकता है। यह बात भारत-भारती शिक्षण संस्थान के सचिव एवं पर्यावरणविद मोहन नागर ने कोशिश ग्रुप द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यक्त की।
श्री नागर ने संवाद कार्यक्रम में नागरिकों से आव्हान किया कि वे अपने देश और समाज की सेवा कर अपने नागरिक धर्म का पालन करे। अपने ग्राम की धरोहर, संस्कृति, इतिहास को संरक्षित करे। क्योंकि दुनिया गोल है। घुम फिरकर वापस उसी स्थान पर आ जायेगी। इसके लिए हमें स्थिर भाव से कार्य करते हुए तटस्थ रहना होगा। ग्राम के सभी नागरिकों में परस्पर सहयोग बढ़ाना और ग्राम के किसी गौरवशाली ऐतिहासिक पल को ग्राम गौरव या ग्रामोत्सव के रूप में प्रतिवर्ष मनाकर ग्राम के सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चत करना होगा। इस प्रकार एक आदर्श ग्राम की नींव रखी जा सकती है।
–नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान–
इस अवसर पर खेड़ी सांवलीगढ़ ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। कोशिश ग्रुप के उपाध्यक्ष एवं स्वच्छता अभियान के प्रभारी तरूण वाघमारे ने आगामी 01 वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रथम चरण में खेड़ी और आसपास के समीपस्थ ग्रामों में और उसके बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में अभियान आयोजित यह जाएंगे। जिसका शुभारंभ गांधी जयंती 02 अक्टूबर से होगा। ग्रुप के समन्वयक सतीश सोनी ने घोषणा की कि ग्रुप की समृद्ध परंपरा के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह, जल संवर्धन एवं जल संरक्षण तथा ग्रामीण खेल गतिविधियों को सतत् प्रोत्साहित करने हेतु आयोजन किए जाएंगे। संवाद कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच श्रीमती शर्मिला केवल ठाकुर, जनपद सदस्य सरोज जितेन्द्र राठौर की विशेष उपस्थिति में नवनिर्वाचित पंचगण व ग्राम के गणमान्य नागरिक जिसमें प्रमुख रूप से भूपेन्द्र राठौर, विश्नोपी सोनी (लक्की), नरेन्द्र धोटे, देवीदास बघेल, प्रो.संदीप राने, मनीष गीद, दशरथ (खन्ना) नागले, दिनेश गोहिते, जगदीश ठाकरे, धनंजय ठाकुर आदि के साथ-साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की।
–ग्राम गौरव उत्सव मनाने का लिया निर्णय–
संवाद के उपरांत सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम के इतिहास की महत्वपूर्ण दिनांक 30 नवंबर 1933 जिस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में पधारे थे, इस दिन को प्रतिवर्ष ग्राम गौरव उत्सव के रूप आयोजित किया जायेगा। जिसमें समयानुसार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सम्मिलित किए जाएंगे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ