संतोष माटे कर रिपोर्टर

मुलताई नगर दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन जिसने दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार यंत्र प्रदान किए जाएंगे जबलपुर से आए डॉक्टर द्वारा शिविर में आए दिव्यांग बच्चों का चेकअप कर 203 बच्चों का चिन्हित कर आने वाले वक्त में उनके यंत्रों ने जल्द ही शिविर के माध्यम से दिए जाएंगे शिविर मैं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष
नानी बाई डहारे पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार जनपद उपाध्यक्ष कमलेश सिंह रघुवंशी जबलपुर से आए डॉक्टर्स डॉ धीरज यादव, डॉक्टर मितेष, मोहन सिंह की उपस्थिति थे
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ