महेश गणावा रिपोर्टर
पिथनपुर – हतरी पिता राजू ग्राम जमला (फुलमाल) को 200 ML जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया नुरल जमरा ने बताया कि सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया , जमरा ने बताया है कि जीवन में रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने का नेक कार्य हर युवाओं को करना चाहिए व आज मैंने आठवीं बार रक्तदान किया गया है
कादुसिंह जी डुडवे कहा कि आज हर युवा राक्तदान करने के प्रति जागरूक हो, और अपने घर परिवार किसी भी सदस्य को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान करके जीवन बचाये
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया