पंकज दुबे रिपोर्टर

परासिया विधानसभा की जनपद पंचायत परासिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सावलाढाना में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर लगाया गया शिविर में जनपद पंचायत परासिया की अध्यक्षा आशा अशोक आम्रवंशी पहुंची ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया गया एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है यह चर्चा की गई शिविर में विद्युत विभाग के 2 आवेदन सहकारिता विभाग का 1आवेदन कृषि विभाग का 1आवेदन राजस्व विभाग का 49 आवेदन उज्जवला योजना के 50 आवेदन पंचायत विभाग के 15 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया जिसमें तुरंत निराकरण सहकारिता विभाग का आवेदन का कृषि विभाग के आवेदन का पंचायत विभाग के 10 आवेदन का निराकरण शिविर में ही किया गया शिविर में जनपद अध्यक्ष परासिया आशा अशोक आम्रवंशी सावलाढाना ग्राम पंचायत सरपंच मधुलाल तेकाम उपसरपंच दशोदी लेखराम ढाकरिया पंच भैयालाल, बलवीर सचिव मोहन राठौर सेक्टर प्रभारी तेकाम जी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ