संतोष माटेकर रिपोर्टर

मुलतापी इलेक्ट्रिशियन एवं प्लम्बर एसोसियेशन के सभी सदस्यों ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना की यूनियन के सदस्यों की परेशानियों को लेकर चर्चा की वही यूनियन द्वारा बीमा करवाने के ऊपर विचार विमर्श किए गए वही यूनियन अध्यक्ष अजय सावरकर ने बताया कि जल्दी यूनियन अपना कार्यालय शुभारंभ कर मकान मालिक फिटर एवं प्लंबिंग कार्य करने वालों के बीच में होने वाली समस्याओं को लेकर उनके विवादों को समाप्त कर कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन देंगी अधूरे पड़े कार्यो को भी पूर्ण करने की जवाबदारी यूनियन लेंगी बशर्ते यूनियन के सदस्य गण यूनियन के एग्रीमेंट अनुसार मकान मालिक से एग्रीमेंट पर कार्य लेना होगा इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सावरकर जी उपाध्यक्ष मो फिरोज सचिव धनजी पवार मार्गदर्शक युगल किशोर जी रबड़े भरत देवासी जी पवन पवार पाटिल जी चमन सिंह सुधीर सोनी मोहम्मद शकील साहब दुर्गेश साहू सहित यूनियन के सभी सदस्य मौजूद थे
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ