विशाल भौरासे रिपोर्टर

बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश मे सेवा कार्य सहित समाज उत्थान के रूप मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विनोबा वार्ड में स्कूली बच्चों को मिष्ठान्न वितरित कर प्रधानमंत्री का 72वा जन्मदिवस मनाया गया। वार्ड की आंगनबाड़ी में करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चो को वार्ड पार्षद शीला पिंटू महाले व भाजपा नगर मंत्री रवि हिरानी की विशेष उपस्थिति में चॉकलेट वितरित की गई। इस दौरान पूर्व पार्षद पिन्टू महाले ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन देश भर में किया जा रहा है,इसके साथ ही समाज के पिछड़े तबके को कैसे विकास की मुख्य धारा में लाया जाए इसके लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे है,उपस्थित बच्चो और मौजूद नागरिकों को नगर मंत्री रवि हिरानी ने बताया कि वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर पूरे नगर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए,इसी तरह वार्ड में भी यह आयोजन नन्हे मुंहे बच्चो के लिए आयोजित किया गया। इस आयोजन के दौरान पार्षद शीला पिन्टू महाले, पूर्व पार्षद शशीकांत महाले, नगर मंत्री रवि हीरानी,भाजपा नेता मनीष धोटे, जीतू जैन, पवन साहू, पियूष साहू, गोल्डी राठौर, गोलू राठौर, पुनीत साहू, दिलीप जैन, सुनील जैन,लता साहू, प्रभा पांडे,शीला परिहार, करुणा दवन्डे,जयवंती पवार, धनवंती साहू, किरण बैस, मनीषा पवार, बबीता सुमन आदि मौजदू रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ