विशाल भौरासे रिपोर्टर




*पुरानी पेंशन लागू करने की मांग, श्री कंगला मांझी सरकार ने दिया समर्थन*
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा प्रांतीय आव्हान पर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार तीसरे दिन भी जारी रही। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने, क्रमोन्नति वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर अध्यापकों द्वारा कर्मचारी भवन के सामने धरना दिया जा रहा है। धरना स्थल पर सुबह 11 बजे प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जब गुजरात राज्य में पुरानी पेंशन लागू हो सकती है, तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो सकती, इसलिए प्रदेश के मुखिया को जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लेना चाहिए। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और अब गुजरात में भी पेंशन लागू हो चुकी है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिक्षक कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन को लागू करेंगे। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने मंच के माध्यम से सभी कर्मचारी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन के इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने संवर्ग एवं कर्मचारियों की आवाज को बुलंद कर मध्य प्रदेश शासन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।
–श्री कंगला मांझी सरकार ने दिया समर्थन–
लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर अध्यापकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। श्री कंगला मांझी सरकार के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार परते ने धरना स्थल पर पहुंचकर अध्यापकों की मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि
टीम बनाकर स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों को धरना में शामिल किया जाएगा। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष विनयसिंह राठौड़, राजेश गंगारे जिला उपाध्यक्ष, मुकेश उपराले, जयपाल बारपेठे, दशरथ धुर्वे, महेंद्र भारती, दिनेश वर्मा, ईंद्रजीतसिंह कश्यप, लख्मीचंद लिल्हारे, हेमराज बेले, देवानंद धुर्वे,काशीराम बिहारे, मंजूला बौरासी, सीमा अश्वारे, वंदना बेले, नम्रता पंडागरे, रंजना डोंगरे, राधिका डोंगरे, कुसुम साबले, अर्चना बारंगे,भोलेश्वरी बाड़बुदे, सरला पटने, संगीता माली, मनोज सिंगारे, मनोज कुमार आर्य, पंकज पाटनकर, प्रदीप वागद्रे, मदरसा टेकाम, विजय सराटकर सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ